श्री गणेशाय नमः
Devotional Thoughts
Devotional Thoughts Read Articles सर्वसामर्थ्यवान एवं सर्वशक्तिमान प्रभु के करीब ले जाने वाले आलेख (हिन्दी एवं अंग्रेजी में)
Articles that will take you closer to OMNIPOTENT & ALMIGHTY GOD (in Hindi & English)
Precious Pearl of Life श्रीग्रंथ के श्लोकों पर छोटे आलेख (हिन्दी एवं अंग्रेजी में)
Small write-ups on Holy text (in Hindi & English)
Feelings & Expressions प्रभु के बारे में उत्कथन (हिन्दी एवं अंग्रेजी में)
Quotes on GOD (in Hindi & English)
Devotional Thoughts Read Preamble हमारे उद्देश्य एवं संकल्प - साथ ही प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर भी
Our Objectives & Pledges - Also answers FAQ (Frequently Asked Questions)
Visualizing God's Kindness वर्तमान समय में प्रभु कृपा के दर्शन कराते, असल जीवन के प्रसंग
Real life memoirs, visualizing GOD’s kindness in present time
Words of Prayer प्रभु के लिए प्रार्थना, कविता
GOD prayers & poems
प्रभु प्रेरणा से संकलन द्वारा चन्द्रशेखर करवा
CLICK THE SERIAL NUMBER BOX TO REACH THE DESIRED POST
SERIAL NO. MEMOIR INDEXING
(MUST READ FOR VISITORS FALLING IN THE CATEGORY)
MEMOIR LANGUAGE SENDER'S NAME EDITOR'S INTRODUCTION
71 TRAVEL MEMOIR HINDI Mr. Deendayal Agarwal This memoir shows how GOD helps when no one else is there to help. When we sincerely seek GOD in distress, GOD immediately comes to our rescue.
72 MARRIAGE MEMOIR HINDI Mrs. Priya Agarwal This memoir shows how in a disturbing situation the parent seeks the help of GOD for the marriage of their daughter. With the blessing of GOD, the daughter now leads a happy married life.
73 PILGRIMAGE MEMOIR HINDI Mr. Raghunandan Mantri This memoir shows how the inner voice of GOD saves a person from a train accident. Great is the savior and great are His ways to save.
74 GOD GRACE MEMOIR ENGLISH Mr. R. HariShankar This memoir shows how a person has experienced the grace of GOD all through his life. We must have the vision to feel the grace of GOD which guides us throughout our lifespan.
75 GOD GRACE MEMOIR Hindi Mr. Roshan Gupta This memoir shows how GOD saves man from a big accidental burst of Pressure Cooker in the kitchen. The man, a devotee of GOD, escapes unhurt by a very narrow margin.
76 MEDICAL MEMOIR Hindi Smt. Nirmala Mishra This memoir shows how trust in GOD leads the way to the well-being of a devotee despite medical complexity. The trust on savior GOD averts the medical crisis.
77 GOD GRACE MEMOIR Hindi Mr. Rahul Kumar This memoir shows how spiritual reading leads to the transformation of a young soul. The Holy Scriptures lead to enlightenment of a soul and germinates the seeds of devotion for GOD.
78 MEDICAL MEMOIR English Mrs. Nirmal Sharma This memoir shows how faith in GOD makes the writer leads to a normal life when doctors and medical science has suggested otherwise. When a trust is put on GOD, He always upkeeps it.
. . . . .
. . . . .
Serial No. Post
71 Real-life memoir by Mr. Deendayal Agarwal titled प्रभु द्वारा यात्रा में रक्षा
Indexed as (1) TRAVEL MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how GOD helps when no one else is there to help. When we sincerely seek GOD in distress, GOD immediately comes to our rescue.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


प्रभु द्वारा यात्रा में रक्षा

बात सन 2012 की है । मैं सत्संग में भाग लेने ट्रेन से दिल्ली से श्रीहरिद्वार जा रहा था क्योंकि अध्यात्म मुझे प्रिय है और सत्संग में मेरी विशेष रुचि रहती है ।

मुझे ट्रेन में एसी कोच में साइड लोअर बर्थ मिली थी । अचानक काफी संख्या में छात्रों की भीड़ एसी कोच जो कि आरक्षित था उसमें चढ़ गई । वे छात्र सभी लोगों को हटाकर सीट पर बैठने लगे ।

मेरी सीट पर भी दो छात्र जबरन बैठने की कोशिश करने लगे । थोड़े गुस्से में मैं बोल पड़ा कि यह आरक्षित सीट है इसलिए जबरन मेरी सीट पर क्यों बैठ रहे हो । वे छात्र मुझे धमकी देकर चले गए कि हमें बैठने नहीं दे रहे हो तो हम अभी मजा चखाते हैं । ट्रेन में बैठे अन्य सहयात्रियों ने भी मुझे टोका कि छात्रों से उलझना ठीक नहीं है ।

10-15 मिनट बाद ट्रेन की चेन पुलिंग हुई और बहुत सारे छात्र हमारे कोच में आ धमके । बचाने वाला कोई नहीं था । न टीटी था, न रेलवे पुलिस थी । अब बचाने वाले सिर्फ प्रभु ही थे और मैं मन-ही-मन प्रभु का नाम लेने लगा कि इस विपत्ति में मेरी रक्षा करें और छात्रों से मुझे बचाएं । संपादक टिप्पणी - जिस परिस्थिति में कोई बचाने वाला नहीं होता उस परिस्थिति से भी हमें प्रभु बचा कर ले जाते हैं ।

मेरे आश्चर्य की सीमा न रही जब मैंने देखा कि वे दोनों छात्र जिनसे मेरी झड़प हुई थी और जिन्होंने मुझे सबक सिखाने की धमकी दी थी वे मुझे खोजते हुए दो-तीन बार मेरे सामने से गुजरे पर बैठे हुए वे मुझे पहचान न पाए । वे कहते हुए जा रहे थे कि वह व्यक्ति कहाँ है जिसने हमें बैठने नहीं दिया पर दृष्टिभ्रम के कारण वे मुझे पहचान नहीं पाए । इस तरह मेरे प्रभु ने मुझे बचा लिया ।

मैंने प्रभु को धन्यवाद दिया कि वहीं बैठे होने के बावजूद भी वे दोनों छात्र मुझे नहीं देख पाए अन्यथा कुछ भी अनहोनी हो सकती थी । प्रभु कृपा के साक्षात दर्शन मैंने इस प्रसंग में किए । संपादक टिप्पणी - सदैव विकट-से-विकट परिस्थिति में भी प्रभु को नहीं भूलना चाहिए और अपनी रक्षा के लिए प्रभु से ही सच्चे हृदय से प्रार्थना करनी चाहिए ।


दिनदयाल अग्रवाल
भीलवाड़ा (राजस्‍थान)


नाम / Name : दिनदयाल अग्रवाल
प्रकाशन तिथि / Published on : 30 जनवरी 2018

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 40 वर्ष की है । मैं भीलवाड़ा में कपड़े का व्यवसाय करता हूँ जिसको मैंने शुरू किया था ।
सत्संग मुझे प्रिय है । तीर्थों के दर्शन करने में मेरी विशेष रुचि रहती है ।
मैंने जीवन में सदैव प्रभु कृपा का अनुभव किया है ।
72 Real-life memoir by Mrs. Priya Agarwal titled संकट बेला में प्रभु की कृपा
Indexed as (1) MARRIAGE MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how in a disturbing situation the parent seeks the help of GOD for the marriage of their daughter. With the blessing of GOD, the daughter now leads a happy married life.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


संकट बेला में प्रभु की कृपा

प्रभु की कृपा जीवन में कैसे काम करती है यह मेरी बेटी के प्रसंग में साक्षात देखने को मिलता है ।

मेरी बेटी का अब विवाह हो चुका है और वह प्रभु की कृपा से अपने ससुराल में बहुत सुखी है । पर विवाह के पूर्व की घटना मैं बताना चाहती हूँ जब वह परेशानी में थी ।

मेरी बेटी ने विवाह से दो-तीन वर्ष पूर्व ही पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि उसकी तबीयत खराब रहने लग गई थी । वह इतनी बीमार रहने लग गई कि बीमारी के कारण वह लगभग अवसाद में चली गई । वह विवाह लायक हो चुकी थी पर परिवार वाले उसकी स्थिति देखते हुए विवाह को टालने की बात करने लगे । सबको लगता था कि वह अपने ससुराल में सामंजस्य नहीं बैठा पाएगी और उसका वैवाहिक जीवन बिगड़ जाएगा ।

पर जब बेटी विवाह लायक हो जाती है तो उसके विवाह की चिंता माता-पिता को रोजाना सताने लगती है । हमारे साथ भी ऐसा ही हो रहा था । फिर हमने वही किया जो हमें करना चाहिए था । हमने प्रभु की शरणागति ली और अपनी बेटी का पूरा दायित्व प्रभु पर छोड़ दिया । संपादक टिप्पणी - जब परिस्थिति हमारे नियंत्रण से बाहर होती है तो भी वह प्रभु के पूर्ण नियंत्रण में होती है इसलिए प्रभु की शरणागति लेकर जीवन में सदैव प्रभु को आगे कर देना चाहिए ।

प्रभु कृपा के साक्षात दर्शन हुए जब कुछ ही दिनों में एक संबंध आया । ससुराल अनुकूल था, लड़का सुलझा हुआ था इसलिए प्रभु द्वारा भेजा हुआ है ऐसा मानकर हमने संबंध को स्वीकार कर लिया ।

बेटी का विवाह धूमधाम से हुआ और आज वह अपने ससुराल में बहुत अच्छी तरह से सामंजस्य बैठा कर बहुत सुखी है । विवाह के बाद प्रभु की कृपा से उसकी तबीयत भी एकदम ठीक रहने लग गई ।

हमारी बहुत बड़ी चिंता का प्रभु कृपा के कारण निवारण हो गया । प्रभु कृपा के बिना ऐसा होना कदापि संभव नहीं था । संपादक टिप्पणी - प्रभु कृपा के बिना कभी प्रतिकूल परिस्थिति अनुकूल नहीं हो सकती । इसलिए जीवन में प्रभु की शरणागति लेकर प्रभु कृपा अर्जित करने का प्रयास करना चाहिए जैसा कि इस दम्पत्ति ने किया ।


प्रिया अग्रवाल
जोधपुर (राजस्‍थान)


नाम / Name : प्रिया अग्रवाल
प्रकाशन तिथि / Published on : 19 फरवरी 2018

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 45 वर्ष की है और मेरा निवास जोधपुर में है । हमारा हैंडीक्राफ्ट का व्‍यापार है और शहर में दो शोरूम है ।
परिवार में सासुजी, पति और एक पुत्री है जिसका विवाह हो चुका है ।
प्रभु में मेरी बहुत आस्था है और प्रभु श्री लड्डूगोपालजी की सेवा मैं अपने हाथों से करती हूँ ।
73 Real-life memoir by Mr. Raghunandan Mantri titled दुर्घटना से प्रभु ने बचाया
Indexed as (1) PILGRIMAGE MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how the inner voice of GOD saves a person from a train accident. Great is the savior and great are His ways to save.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


दुर्घटना से प्रभु ने बचाया

घटना सन 1970 की है । मैं किसी कार्य से कोलकाता गया हुआ था । उसी समय श्रीजगन्नाथपुरी धाम में प्रभु की रथयात्रा का उत्सव आ रहा था जिसमें शामिल होने की प्रबल इच्छा मेरे मन में हुई । मैंने श्रीजगन्नाथपुरी धाम जाने के लिए कोलकाता से रेल का आरक्षण करवा लिया ।

फिर पता नहीं क्या हुआ कि एकाएक मन में प्रेरणा हुई कि रेल से नहीं जाना है । रात्रि में भी सपने में ऐसा लगा कि कोई प्रेरणा दे रहा है कि जिस रेल से आरक्षण करवाया है उसमें नहीं जाना है । मैंने तत्काल प्रेरणा को प्रभु आदेश मानते हुए सुबह ही रेल का टिकट कैंसिल करवा लिया और उसकी जगह हवाई जहाज की कटक तक की टिकट बनवा ली । संपादक टिप्पणी - जब हमारी प्रभु में पूर्ण आस्‍था होती है तो प्रभु हमारी रक्षा का दायित्‍व सहर्ष उठाते हैं और प्रेरणा देकर हमें संकट से बचाते हैं । साथ के लोग नाराज भी हुए कि अचानक ऐसी क्या बात हो गई कि रेल आरक्षण रद्द करवाकर हवाई जहाज का आरक्षण करवाया । पर मैंने अपने मन की प्रेरणा को प्रभु का शुभ आदेश मानते हुए बिना किसी हिचक के ऐसा किया ।

हवाई जहाज से मैं कटक पहुँचा और वहाँ से टैक्सी लेकर श्रीजगन्नाथपुरी धाम पहुँचा । प्रभु की एक और कृपा हुई क्योंकि श्रीजगन्नाथपुरी धाम में रथयात्रा के उत्सव के अवसर पर रुकने का स्थान मिलना लगभग असंभव होता है । मैंने तत्काल प्रोग्राम बनाया था एवं पहले से किसी होटल या धर्मशाला में आरक्षण नहीं करवाया था । प्रभु ने कृपा की और टैक्सी में कटक से जाते समय एक पुलिस अफसर ने लिफ्ट मांगी तथा श्रीजगन्नाथपुरी धाम पहुँचकर किसी होटल या धर्मशाला में जगह नहीं मिलने पर उन्होंने मदद की और अपनी जान पहचान से एक लॉज में एक बहुत अच्छा कमरा मुझे दिलवा दिया । संपादक टिप्पणी - बिना किसी पूर्व आरक्षण के इतने बड़े रथयात्रा के उत्‍सव में भी प्रभु ने कृपा करके किसी अनजान व्‍यक्ति को निमित्त बनाकर तीर्थ में रुकने की सुचारु व्‍यवस्‍था करवाई ।

फिर मैंने खबर में सुना कि जिस ट्रेन से मैंने जाने के लिए शुरू में आरक्षण कराया था वह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसके सात डिब्बे पुल के ऊपर से नदी में गिर गए तो मुझे साक्षात अनुभव हुआ कि मेरे प्रभु ने प्रेरणा देकर मुझे उस ट्रेन में जाने से और दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया । मैंने अपने इष्‍टदेव श्री सालासरजी के प्रभु श्री हनुमानजी का स्मरण किया और भाव विभोर होकर उन्हें धन्यवाद दिया कि उनकी कृपा से ही मेरी रक्षा हुई । संपादक टिप्पणी - संकट से बचने के बाद हमारा सबसे पहला कर्तव्य यही होना चाहिए कि प्रभु के प्रति कृतज्ञता का भाव तत्‍काल हमारे हृदय में आए जैसा यहाँ देखने को मिलता है ।


रघुनंदन मंत्री
किशनगंज (बिहार)


नाम / Name : रघुनंदन मंत्री
प्रकाशन तिथि / Published on : 20 फरवरी 2018

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 78 वर्ष की है और मैं किशनगंज बिहार का रहने वाला हूँ ।
मैं एक स्थानीय मंदिर के ट्रस्ट से जुड़ा हुआ हूँ और हमारा ट्रस्ट हर वर्ष प्रभु कथा का आयोजन मंदिर प्रांगण में करवाता है । मेरी सत्संग में रुचि है और मैं श्रावण मास में स्वर्गाश्रम में भी 15 - 20 दिन के लिए प्रभु कथा सुनने जाता हूँ ।
परिवार में पत्नी, पुत्र और दो पुत्रियाँ है जिनका विवाह हो चुका है ।
74 Real-life memoir by Mr. R. HariShankar titled GOD grace in life
Indexed as (1) GOD GRACE MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how a person has experienced the grace of GOD all through his life. We must have the vision to feel the grace of GOD which guides us throughout our lifespan.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


GOD grace in life

I am a sincere devotee of GOD. He is protecting me from my childhood from many hardships. During my primary schooling, I did not study well. To my surprise, I passed the 10th standard exam in first class. After that, I have passed my B.Com also. I have cleared my Computer Diploma course and thereafter, I completed my M.Com also. And I have pursued a PGDBA course. According to me I strongly believe that all this happened due to the divine grace of GOD. Editor’s Comment- Credit must be given not to our efforts but to GOD as it is only GOD who makes us capable to do things.

Apart from that, a lot of miracles also happened in my life because of GOD. I have been relieved from tonsillitis, sinus problems and from several problems in my life. He has safeguarded my belongings and money and He is protecting me since the beginning.

He has safeguarded me from several accidents and from job-related problems. I feel that I am doing this sort of divine work, only because of His grace.

My father expired in 2004. I feel GOD is guiding us and make us run our life without much difficulty. But according to me, we have to face some difficult situations, when we have done bad karma but if we sincerely worship GOD, our sufferings will be reduced and we will be able to manage and come out from the problems. According to me, GOD is always protecting us in this Kaliyuga. We have to worship Him so that we can remain blessed. Editor’s Comment-To remain blessed and to escape from the hardships of life, we must remain completely devoted to GOD as seen in the instant case.


R.HariShankar
Chennai


नाम / Name : R. HariShankar
प्रकाशन तिथि / Published on : 23 September 2019

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : I am R.HariShankar, aged 47 years, an Accountant by profession living in Chennai. My Qualification is M.Com, PGDBA. I am working in a private firm as an Accountant.
I am staying with my mother and my wife. And we do not have any kids. My wife is a housewife. She has completed her B.Sc in chemistry.
My mother has written devotional books on Lord Vinayaka and Murugan Puranas during the 1960's in Prema Pirasuram, Kodambakkam, Chennai. Due to that, I have also got an interest in writing spiritual articles for websites. By doing that, I am getting great mental satisfaction and also the readers are benefited.
Our Holy religious books like Puranas, Vedas, Shrimad Bhagavad Gita and Upanishads are all very interesting in nature. By reading them, we will understand the path of spirituality and can initiate it in our daily life.
75 Real-life memoir by Mr. Roshan Gupta titled संकट में प्राण रक्षा
Indexed as (1) GOD GRACE MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how GOD saves man from a big accidental burst of Pressure Cooker in the kitchen. The man, a devotee of GOD, escapes unhurt by a very narrow margin.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


संकट में प्राण रक्षा

घटना 4 मई 2021 की हैं । शाम को लगभग 5.30 बजे मैंने कुकर पर पूरे परिवार के निमित्त खिचड़ी चढ़ाई । अक्सर मैं शाम को खिचड़ी बनाता हूँ, जिसे श्री ठाकुरजी को भोग लगाकर प्रसाद पाता हूँ । वैसे भी मैंने प्रभु कृपा से कथा सुनने का नियम ले रखा है, जिसके अन्तर्गत मैंने भगवती कर्मा बाई की कथा में उनके द्वारा प्रभु को खिचड़ी भोग लगाने का प्रसंग कई बार सुना था, तब से ही खिचड़ी भोग लगाने की मेरी रुचि कई गुना बढ़ गई थी ।

खिचड़ी कुकर पर चढ़ाने के बाद एक सीटी आने पर मैं गैस बंद कर देता हूँ, जिसके बाद वह भांप से पक जाती है । उस दिन एक सीटी आने पर जैसे ही मैं गैस बंद करने कीचन में गया, अचानक कुकर का प्रेशर फट पड़ा । कुकर के ढक्कन के ठीक नीचे से खौलती हुई खिचड़ी अत्यंत तेज प्रेशर के साथ सीधे मेरे ऊपर आने लगी, फिर बड़ी तेजी से चारों तरफ करीब 10 से 15 फीट तक उड़ने लगी । कीचन के पास स्थित कमरे और पूरे कीचन में चारों तरफ खिचड़ी उड़ी । मेरे दोनों हाथ व पेट पुरी तरह से खौलती हुई खिचड़ी से भर गए । मैं तुरंत वहाँ से तेजी से पास में ही बने वाशरूम की तरफ भागा और जैसे-तैसे नल चालू करके पूरे शरीर को पानी से धोया, और फिर बर्फ से मालिश की ।

मेरे प्रभु की असीम अनुकंपा कि इतनी बड़ी घटना होने पर भी मुझे कुछ भी नहीं हुआ, एक बाल तक भी बांका नहीं हुआ । झुलसे हुए हाथ अचानक कुछ देर में स्वमेव शीतल हो गए । शायद घटना का स्मरण बना रहे इसलिए श्री ठाकुरजी ने बांए हाथ पर मात्र एक छोटा-सा फफोला छोड़ दिया, जो भी मात्र एक घंटे के अल्प समय में ठीक हो गया । आज लगभग एक माह के बाद भी उसका निशान बाकी है। श्री ठाकुरजी ने मानो साक्षात प्रकट हो उस प्रेशर के वार को झेल लिया और मुझे बचा लिया क्योंकि शरीर पर वस्त्र के नाम पर मात्र एक कॉटन का बनियान था । मैंने अगले दिन कुकर कंपनी के कस्टमर केयर पर घटना के बारे में बताया तो उन्होंने यही कहा कि उक्त परिस्थिति में कुकर फट भी सकता था । शायद परिवार के किसी अन्य सदस्य पर आने वाले संकट को भी प्रभु ने टाल दिया क्योंकि कीचन में अधिकतर समय माँ या भाभी ही रहते हैं । खौलती हुई खिचड़ी का ताप और श्री ठाकुरजी द्वारा प्रदान शीतलता दोनों का अनुभव आज भी स्मृति में यथारूप अंकित है । संपादक टिप्पणी - जैसा कि कुकर कंपनी के कस्टमर केयर ने बताया उक्त स्थिति में कुकर फट भी सकता था, एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था । पर प्रभु की कृपा होती हैं तो भाग्य में लिखा बहुत बड़ा संकट भी प्रभु बहुत थोड़े में टाल देते है जैसा इस प्रसंग में देखने को मिलता है ।


रोशन गुप्ता
इन्दौर


नाम / Name : रोशन गुप्ता
प्रकाशन तिथि / Published on : 02 जून 2021

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मैं, रोशन गुप्ता, उम्र 38 वर्ष, निवास इन्दौर, शरीर निर्वाह हेतु शिक्षक के पद पर कार्यरत हूँ । बाकी मैं प्रभु का दास हूँ ।
मैं श्री रामचरितमानसजी का पाठ रोज करता हूँ और मेरी सत्संग में रुचि है । अवकाश में मुझे तीर्थ भ्रमण में जाना अच्छा लगता है । नियम से प्रभु की कथा का श्रवण भी करता हूँ ।
76 Real-life memoir by Smt. Nirmala Mishra titled प्रभु का चमत्कार
Indexed as (1) MEDICAL MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how trust in GOD leads the way to the well-being of a devotee despite medical complexity. The trust on savior GOD averts the medical crisis.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


प्रभु का चमत्कार

मैं बचपन से ही पूजा पाठ करती हूँ । परिवार में भी शुरू से ही भक्ति का माहौल रहा है । प्रभु कृपा से जीवन में प्रभु श्री कान्हाजी से लगाव लगातार बढ़ता ही रहा । बहु ने प्रभु श्री कान्हाजी को पुत्र रूप में स्वीकार किया है तो मैं भी उन्हें पौत्र रूप में ही दुलारती हूँ । प्रभु श्री कान्हाजी के श्री लड्डू गोपालजी स्वरूप की नित्य सेवा पूजा ही मेरी दिनचर्या है । संपादक टिप्पणी - मानव जीवन प्राप्त करके प्रभु से कोई भी एक प्रिय रिश्ता बनाना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होती है ।

2008 में मुझे हड्डियों में दर्द महसूस होने लगा जिससे डॉक्टर ने मुझे झुकने, चलने और बैठने के लिए मना कर दिया । धीरे-धीरे मेरी हड्डियां कमजोर होकर टेढ़ी एवं खराब होने लगी । मेरी रीढ़ की सभी हड्डियां खराब हो चुकी है केवल एक हड्डी सही है । दोनों पैरों की हड्डियां भी खराब हो चुकी है । 15 जनवरी 2020 को एक पैर में आर्टिफिशियल हड्डी लगवाना पड़ी ।

जब पैर का ऑपरेशन हुआ तो काफी हाई पावर दवाओं के इस्तेमाल से मुझे मल त्याग में समस्या हो गई थी । इतना दर्द और इतनी जलन होती कि मैं छटपटा जाती, दर्द से पसीने-पसीने हो जाती, आंसुओं से भी भीग जाती । डॉक्टर ने कहा कि दवाओं की वजह से स्टूल हार्ड हो गया है ऑपरेशन करना होगा । उन्होंने फिर एडमिट होने को कहा । मैं उस समय चल नहीं पाती थी ऑपरेशन हुए पंद्रह दिन ही हुए थे । मैं वॉकर के सहारे से तुरंत बाहर निकल गई और बाहर आकर ऑटो में बैठ गई और बहु से बोली मुझे एडमिट नहीं होना है घर चलो और मैं घर आ गई । घर आते ही वॉकर के सहारे सीधे पूजा स्थान गई और भावावेश में जोर से चिल्लाते हुए काफी तेजी से फूट-फूटकर रो पड़ी और प्रभु श्री कान्हाजी से बोली "कल्लू तुम्हें दिखता नहीं है कि पहले से इतनी तकलीफ है और तकलीफ दे रहे हो, ये क्या बात हैं" (प्रभु श्री कान्हाजी को पौत्र रूप में कभी-कभी कल्लू कहती हूँ) । फिर बेड पर लेट गई और सो गई । नींद में मुझे स्वप्न में मेरे प्रभु श्री कान्हाजी, प्रभु श्री भोलेनाथजी, प्रभु श्री गणेशजी ने स्वप्न दर्शन दिए, वे कुछ नहीं बोले बस दर्शन देकर चले गए और मेरी आँख खुल गई । आज भी वह स्वप्न आँखों में जीवन्त है । सुबह जब उठी तो चमत्कारिक रूप से मुझे मल त्याग में कोई समस्या नहीं थी । दर्द, जलन सब खत्म हो गया, एंडोस्कोपी वगैरह भी हुए थे पर सब बिलकुल सही था, केवल पैर में ही दर्द था । डॉक्टर ने साफ कहा था कि ऑपरेशन करना ही होगा, उसके अलावा कोई चारा नहीं है पर मैं बिना दवा के रातभर में ठीक हो गई । ये सब मेरे प्रभु की कृपा ही है ।

डॉक्टर ने मुझे झुकने, चलने और बैठने के लिए मना कर दिया था पर प्रभु की असीम कृपा से अब चलती हूँ, छह किलोमीटर एक्टीवेटर बांध कर चलती हूँ तो कितना चल ली एक्टिवेटर में आता है । दो घंटे सुबह पूजा में और शाम को एक घंटे बैठती हूँ, घंटों खड़े रहती हूँ । ये सब प्रभु कृपा ही है क्योंकि डॉक्टर आश्चर्य से आज भी मुझे देखते हैं । संपादक टिप्पणी - प्रभु के चमत्कार के आगे विज्ञान के पास कोई जवाब नहीं होता । विज्ञान की पहुँच बहुत थोड़ी है और प्रभु सर्वसामर्थ्यवान हैं और कुछ भी कर सकते हैं ।


निर्मला मिश्रा
जमशेदपुर (झारखंड)


नाम / Name : निर्मला मिश्रा
प्रकाशन तिथि / Published on : 30 अगस्त 2021

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मैं 58 वर्ष की हूँ । प्रभु श्री कान्हाजी की सेवा पूजा में मेरी विशेष रुचि है । धार्मिक पुस्तकें पढ़ना मुझे अच्छा लगता है । मैंने प्रायः सभी पुराणों का अध्ययन किया हैं, आध्यात्मिक लेख लिखना मुझे प्रिय है ।
खाली समय का सदुपयोग मैं “हरे राम हरे कृष्ण” महामंत्र लिखने में करती हूँ ।
77 Real-life memoir by Mr. Rahul Kumar titled प्रभु कृपा से जीवन परिवर्तन
Indexed as (1) GOD GRACE MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how spiritual reading leads to the transformation of a young soul. The Holy Scriptures lead to enlightenment of a soul and germinates the seeds of devotion for GOD.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


प्रभु कृपा से जीवन परिवर्तन

मेरी उम्र 23 वर्ष है एवं मैं उत्तर प्रदेश के बदायूँ शहर में रहता हूँ । संसार में फैली आधुनिकता के कारण मेरा मन बचपन से ही काम वासना से भरा रहता था । गलत विचारों और आचरण से मैं बहुत परेशान था लेकिन मेरे मन में प्रभु की ओर भी आकर्षण था । मेरे घर में मेरी दादी का पूजा करने का नित्य नियम है उनके अलावा और कोई भी रोज पूजा नहीं करता है । मैं टीवी पर भी धार्मिक सीरियल देखना पसंद करता था । बचपन में ही मेरे मन में धार्मिक ग्रंथ पढ़ने की इच्छा हुई ।

एक बार मैं अपनी दादी के साथ मंदिर गया वहाँ मैंने श्री शिवपुराणजी देखकर मंदिर के बाबा से पढ़ने के लिए मांग कर घर ले आया और मैंने उसका खूब पाठ किया । श्री शिवपुराणजी पढ़ने का मेरे ऊपर बहुत असर पड़ा । उसे तो मैंने पढ़कर लौटा दिया पर बाद में मैंने अपने जोड़े हुए पैसों से श्री शिवपुराणजी खरीद लिया एवं उसके पाठन से मेरा मन बहुत प्रभावित हुआ । संपादक टिप्पणी - प्रभु के श्रीग्रंथ अगर हम भक्ति भाव से पढ़ते हैं तो वे हमें प्रभावित किए बिना नहीं रहते । उनका प्रभाव हमारा जीवन बदल देता है जैसा यहाँ देखने को मिलता है ।

मेरे मन में ओर भी श्रीग्रंथों को पढ़ने की खूब लालसा हुई । लालसा इतनी अधिक थी कि पैसों के अभाव के कारण मैं दुकान से पुराण किराए से लाकर पढ़ने लगा । मैंने गीता प्रेस से प्रकाशित महाभारत ग्रंथ पढ़ा और भी स्वामी श्री रामसुखदासजी, सेठ श्री जयदयालजी गोयन्दका, भाईजी श्री हनुमान प्रसादजी पोद्दार की लिखी पुस्तकों को खूब पढ़ा जिससे मेरा जीवन ही परिवर्तित हो गया एवं भक्तिमय बन गया। उन पुस्तकों का मुझ पर बहुत असर पड़ा । सच्चे संतों की वाणी बंदूक की गोली की तरह होती है जो असर करती ही है । आगे प्रभु कृपा से मुझे बच्चों को पढ़ाने का काम मिल गया उससे जो पैसे मिलते उनसे मैं धार्मिक पुस्तकें खरीद कर पढ़ने लगा । प्रभु कृपा ने मेरा जीवन ही बदल दिया । संपादक टिप्पणी - गीता प्रेस, गोरखपुर की पुस्तकों ने प्रेषक को प्रभावित किया । गीता प्रेस एक ऐसी संस्था है जो कितने ही वर्षों से लागत मूल्य या लागत मूल्य से भी कम मूल्य पर धार्मिक श्रीग्रंथों एवं उनके विभिन्न भाषाओं में अनुवाद कर प्रकाशन करके सन्तान धर्म की सेवा करती आ रही है । उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है ।


राहुल कुमार
बदायूँ (उत्तर प्रदेश)


नाम / Name : राहुल कुमार
प्रकाशन तिथि / Published on : 30 अगस्त 2021

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरा नाम राहुल कुमार है, मैं 23 वर्ष का हूँ । धार्मिक पुस्तकें पढ़ना मुझे अच्छा लगता है । गीता प्रेस की पुस्तकें मुझे अत्यंत प्रिय हैं ।
सत्संग का लाभ जीवन में लेने का सदैव प्रयास करता हूँ ।
78 Real-life memoir by Mrs. Nirmal Sharma titled Healing from an incurable disease
Indexed as (1) MEDICAL MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how faith in GOD makes the writer leads to a normal life when doctors and medical science has suggested otherwise. When a trust is put on GOD, He always upkeeps it.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


Healing from an incurable disease

I am Mrs. Nirmal Sharma from Mumbai. This is my true story wherein GOD gave me strength and helped me to overcome this incurable disease. In Aug 2014, I faced problems in passing urine associated with indigestion of food. We consulted a gynecologist who advised us to take a CT scan of the abdomen and urinary bladder. On examining the CT scan reports, we were informed that the urinary bladder is over distended and not able to function by itself. Our gynecologist advised us to go to a urologist and take his advice. For some unknown reason, I did not go to a urologist neither took any medicine. Then after one year i.e. in Sept 2015, my lower abdomen started swelling due to the accumulation of urine which looked like pregnancy.

In Sept 2015, my problem aggravated and I was not able to pass urine and facing a lot of gas and indigestion issues. My husband took me to a family doctor for treatment of gas and indigestion and shown her the test reports for the CT scan test that we had conducted in 2014. On examining the reports, my doctor advised us to immediately visit a urologist. One year before my gynecologist had also advised me to visit a urologist which I had ignored. Without wasting any time, my husband took me to a urologist and shown him all the reports. On examining our reports, the urologist advised us for admission to the hospital for surgery. The doctor diagnosed that due to UTI infection, my urethra is blocked which will be dilated through surgery and I had to tie a urine bag for emptying my bladder through catheter. Urologist told us that this disease is called 'stricture' and is not curable, therefore lifelong you will have to use a catheter to empty the bladder. The CT scan of my urine bladder was showing urine retention of more than 1.80 liters after emptying. I was very much distressed and depressed and negative thoughts started haunting my mind. I even took the medicines of Ayurvedic doctors but no relief. No doctor was showing any confidence about the recovery of my nonfunctional bladder.

I had a strong faith in GOD and continued to try various exercises, homeopathic medicines to energize my bladder. With strong faith in GOD and change in my lifestyle through yoga exercises now my bladder has started functioning though not fully recovered but I do not require catheterization to empty my bladder and am able to gradually empty by natural process. Editor’s Comment- When we upkeep firmest of firm faith in GOD during distress, GOD always sends help and here it came in form of Yoga exercises. Miracles of GOD keep happening every time and everywhere.

On one or two occasions my urologist met me and enquired about my UTI problem. He was also surprised to note that my badly distended bladder has gained strength and I am on the path to recovery. I consider this as GOD's grace only which has kept me inspired to try for my recovery. Even now also, whenever I feel some insurmountable difficulties in life, I surrender to GOD, who shows me the right path and gives me strength to move forward. I am always true to GOD. Editor’s Comment- One must always be true to GOD then GOD will do the rest.

Hope my story will inspire the readers to strengthen their belief in Almighty GOD.


Mrs. Nirmal Sharma
Mumbai


नाम / Name : Mrs. Nirmal Sharma
प्रकाशन तिथि / Published on : 12 September 2021

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : I am Mrs. Nirmal Sharma, aged 54 years and living in Mumbai for the last 22 years. I am an Arts graduate and Homemaker by choice. My husband is a civil engineer who is working in a private company. We have one son aged 31 years who is married for the last 2 years and is staying with us in our Mumbai flat.
During various phases of my life, I have experienced the strong hands of GOD which have protected me and my family from various difficulties. I have a strong belief in GOD and do my daily prayers. I tend to do social service to the best of my capacity. I feel too much peace and pleasure in educating small children of poor families. For the last 20 years, I have been taking tuition classes for children by charging very nominal fees. I am thankful to GOD for the blessings He has showered in my life.
. .







नाम / Name: --
प्रकाशन तिथि / Published on: --


संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender: --
. .







नाम / Name: --
प्रकाशन तिथि / Published on: --


संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender: --